Tuesday , June 11 2024
Breaking News

 Satna: रीवा ने बिलासपुर को 181 रनो  से हराया 

 

सतना/ रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अर्न्तविश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का दूसरा दिन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित अर्न्तविश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर और दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर के बीच खेला जाना था पर गोरखपुर की टीम के न आने के कारण पाकओवर दिया गया उसके बाद बिलासपुर और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच खेला गया इस मैच में रीवा की टीम ने ट्रास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया रीवा की संस्कृति 58 बाल पर 66 रन , अन्यना सिंह 40 आल 54 रन , पूजा मिश्रा 36 बाल 55 , एकता 44 बाल 53 का योगदान देते हुए 35 ओवर में 280 रन बनाये। जवाब में बिलासपुर विश्वविद्यालय की टीम 34.2 ओवर 94 रन बनाकर आलआऊट हो गई ।

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने इस प्रकार 181 रनो से जीत दर्ज की। मैच के अंपायर जीतेन्द्र गुप्ता, अजय सिंह, स्कोरर रोहित सिंह रहे । दूसरा मैच जो महाराजा पब्लिक स्कूल में खेला जाना था वह टीमों के लेट होने के कारण आगे खेला जायगा । प्रतियोगिता के दौरान प्रो . महेश चन्द्र श्रीवास्तव , संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग , डा. संजीव कुमार मिश्रा, डा. उपेन्द्र पाण्डेय, डा. राहुल शर्मा, अमरजीत चौहान, शमशेर अली, विजय पाल, सुश्री रुकमणी द्विवेदी,  विजय बाजपेयी, शारीरिक शिक्षा विभाग छात्र -छात्राएं एवं खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 23 से 25 जून तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान. पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 23 से 25 जून तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *